Jawa Perak 2024 : जावा पेराक का अपडेटेड 42 बॉबर भारत में लॉन्च.. जाने खुबिया और नई कीमतें

Must Read

Jawa Perak 2024 : Jawa Perak’s updated 42 Bobber launched in India..

Jawa Perak 2024 : भारतीय बाजार में जावा-येजदी मोटर साइकल्स धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और इसी कोशिश में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप बाइक जापा पेराक को ऑल न्यू स्टील्थ डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। नई जावा पेराक में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो कि राइड और कंफर्ट से जुड़े हैं। कंपनी ने इसके साथ ही जावा 42 बॉबर की पूरी रेंज के प्राइस अपडेट करने के साथ ही इनमें नए अलॉय व्हील वेरिएंट भी जोड़े हैं।

नई कीमतें देख लें | Jawa Perak Price

■ जावा पेराक की एक्स शोरूम प्राइस 2, 13, 187 रुपये जावा 42 बॉबर मूनस्टोन वाइट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,09,500 रुपये
जावा 42 बॉबर मस्टिक कॉपर स्पोक व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,12,500 रुपये
■ जावा 42 बॉबर मस्टिक कॉपर अलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस: 2,18,900 रुपये
■ जावा 42 बॉबर जैस्पर रेड डुअल टोन स्पोक व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2, 15, 187 रुपये
जावा 42 बॉबर जैस्पर रेड डुअल टोन अलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,19,950 रुपये
■ जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,29,500 रुपये

CSPDCL Recruitment 2024 : Vacancy for 156 Apprentice Positions in Chhattisgarh Electricity Department

नई जावा पेराक की खूबियां

आपको बता दें कि जावा येजदी मोटरसाइकल्स ने अपनी नई पेराक को जहां एक तरफ स्ट्राइकिंग स्टील्थ मैट ब्लैक और मैट ग्रे डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है, वहीं इसमें काफी खूबसूरती से क्राफ्टेड ब्रास टैंक बैजिंग और फ्यूल फिलर कैप भी दिखते हैं, जिससे इसकी ओल्ड स्कूल अपील और ज्यादा बढ़ा जाती है। बाद बाकी इसमें बेहतर कंफर्ट के लिए क्लासिक स्टाइल वाली टैन सीट के साथ ही फॉरवर्ड फूट पेग्स भी दिए गए हैं, जो कि ओवरऑल राइडिंग एगनोमक्सि को बढ़ाते हैं।

Latest News

फोन की बैटरी असली है या नकली.. कैसे जाने ?

How to know whether the phone's battery is real or fake? फोन की बैटरी बदलना चाहते हैं तो नई बैटरी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!