Saturday, October 18, 2025

थाने में युवक ने लगाई फांसी…लोगों ने किया पथराव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलरामपुर  छत्तीसगढ़  में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्यून ने फांसी क्यों लगाई? इसका पता नहीं चल सका है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर हॉस्पिटल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी करीब 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस ने गुरुचंद मंडल को थाने में कई बार पूछताछ के बुला चुकी थी। गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

भीड़ ने पुलिस वाहन में पथराव कर दिया।
भीड़ ने पुलिस वाहन में पथराव कर दिया।
डॉक्टर्स के साथ लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी की।
डॉक्टर्स के साथ लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी की।

बलरामपुर थाने के सामने नेशनल हाईवे पर सैकडों लोगों की भीड़ जमा हो गई है। मौके पर करीब 400 पुलिस जवानों को बुला लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।

बलरामपुर अस्पताल में पदस्थ बीपीएम स्मृति एक्का ने बताया कि पुलिस गुरूचंद मंडल को कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी। वह आज थाने पहुंचा था। सवाल यह है कि इतनी संख्या में पुलिसकर्मियों के होते हुए उसने थाने में फांसी कैसे लगा ली? इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मामले में फिलहाल बलरामपुर के पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बलरामपुर कोतवाली थाना परिसर में लोगों ने हंगामा किया और पथराव भी किया। पुलिस विभाग की सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This