Tuesday, February 11, 2025

सफाई करते समय रहें सावधान! इन वस्तुओं को घर से बाहर न निकालें…

Must Read

पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस समय सभी के घर की साफ-सफाई चल रही है. मां लक्ष्मी के आगमन के लिए घर के कोने-कोने की सफाई और रंग-रोगन किया जा रहा है. लेकिन घर की सफाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. माना जाता है कि घर की सफाई करते समय कुछ ऐसी चीजें फेंक दी जाती हैं. जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. आइए जानें घर की सफाई करते समय कौन सी चीजें नहीं हटानी चाहिए.

वास्तु शास्त्र में मोर पंख को प्रेम और शुभता का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में मोर के पंख होते हैं उस घर पर हमेशा देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान कृष्ण की कृपा भी बनी रहती है. इससे घर का वास्तुदोष दूर होता है. इसलिए अगर आप मां की कृपा चाहते हैं तो मोर पंख को घर से न हटाएं.

दिवाली पर सफाई करते समय घर से पुराने सिक्के नहीं निकालने चाहिए. क्योंकि इसका संबंध मां लक्ष्मी से है. यदि आप इसे हटा देंगे तो देवी लक्ष्मी भी घर छोड़कर चली जाएंगी. इसलिए दिवाली के मौके पर पुराने सिक्के घर से बाहर न निकालें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार सावरणी का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. जैसे धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इसी तरह दिवाली के दिन या गुरुवार और शुक्रवार के दिन पुरानी झाड़ू को नहीं फेंकना चाहिए. क्योंकि इस दिन का संबंध मां लक्ष्मी से है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कौड़ी का संबंध देवी लक्ष्मी से है. माना जाता है कि देवी लक्ष्मी को गाय चढ़ाने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसलिए गाय को फेंकने से बचना चाहिए.

Latest News

कोरबा: महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर का धुआंधार जनसंपर्क, आमजन का मिल रहा भारी समर्थन

कोरबा, 08 फरवरी 2025: नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच...

More Articles Like This