Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर. कोलकाता की फ्लाइट पर बम की अफवाह से बिलासपुर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. फ्लाइट में बम होने की सूचना पर चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से पैसेंजर को उतारा. इस दौरान यात्री दहशत में थे. पूरी जांच करने के बाद विमान को रवाना किया गया.
जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पहुंचकर फ्लाइट का निरीक्षण किया. बम स्क्वार्ड और तकनीकी जानकारों की टीम ने पूरे फ्लाइट का परीक्षण किया. एयरपोर्ट में फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभाग की टीम भी मौजूद रही. बम की सूचना अफवाह निकलने के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया. इसके बाद भी यात्री दहशत में थे.