Monday, December 1, 2025

कार के बोनट पर लटके दो पुलिसकर्मी ड्राइवर ने 20 मीटर तक घसीटा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने कार को रोकने की कोशिश की। इस बीच कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

कार सवार करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता ले गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी चलती कार से गिर जाता है। वहीं दूसरा दोबारा खड़े होकर रोकने का प्रयास करता है तो उसे फिर से टक्कर मारकर भाग जाता है।

पुलिस ने कार मालिक की पहचान करके उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया। कार वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है।

यह पूरी घटना शनिवार (2 नवंबर) की रात करीब 7:45 बजे की है। वसंतकुंज इलाके के बेर सराय ट्रैफिक लाइट पर एसयूवी कार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां पर ASI प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान ड्यूटी पर तैनात थे।

उन्होंने सिग्नल तोड़ने पर कार सवार को रोकने का इशारा किया। कार की स्पीड धीमी हो गई और फिर अचानक से कार तेज हो गई। कार के आगे खड़े पुलिसकर्मियों को बचने का मौका नहीं मिला। वे बोनट पर ही लटके रहे, क्योंकि ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

कार करीब 20 मीटर आगे गई होगी कि तभी एक पुलिसकर्मी कार से गिर जाता है। तभी कार रुकती है और ड्राइवर गाड़ी बैक करता है। इस दौरान दूसरा पुलिसवाला फिर से रोकने की कोशिश करता है, मगर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।

Latest News

कोरबा में नगर सैनिकों का प्रदर्शन: 300 जवान धरने पर बैठे, आंदोलन के दौरान एक जवान गंभीर रूप से बीमार

कोरबा, छत्तीसगढ़। जिले में अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर सैनिकों का आक्रोश सोमवार को खुलकर सामने आया। जिलेभर...

More Articles Like This