Friday, July 11, 2025

बड़ी खबर: बंद हो सकते हैं 27 हजार बेसिक स्कूल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ. यूपी में 27 हजार बेसिक स्कूल (प्राइमरी स्कूल) बंद हो सकते हैं. डीजी ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस संबंध में सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया है. उन स्कूलों को बंद किया जाएगा, जिसमें छात्रों की संख्या 50 से कम है. ऐसे में उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रवेश आसपास के स्कूलों में कराया जाएगा.

बता दें कि डीजी कंचन वर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए इन स्कूलों के मर्जर की तैयारी के निर्देश दिए हैं. दरअसल, डीजी ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि भारत सरकार स्कूलों को पूरी तरह से व्यावहारिक बनाने की दिशा में कदम उठा रही है. कम नामांकन वाले स्कूलों का नजदीकी स्कूलों के साथ विलय किया जाएगा.

इसके बाद डीजी ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि 50 से कम छात्र वाले बेसिक स्कूलों के आंकड़ों और प्राथमिकता को आधार मानते हुए सारी तैयारी पूरी की जाए. शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में डीजी ने कहा कि विलय स्कूल के नजदीकी स्कूल में ही किया जाए.

Latest News

कलेक्टर बंगले से लेकर SDM कोर्ट तक पानी से लबालब

बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। 10 जुलाई को हुई 2 घंटे की बारिश से पूरा शहर...

More Articles Like This