रायपुर, 23 अक्टूबर 2024: रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 33 पौवा शराब और 770 रुपये की बिक्री राशि बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीले रंग की प्लास्टिक बोरी और सफेद थैले में शराब छिपाकर बेच रहे थे, जिसमें गोवा स्पेशल व्हीस्की और शोले देशी मदिरा मसाला शामिल थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे रेलवे स्टेशन के पास दो युवक शराब बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 17 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की और 16 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला, कुल 5.940 लीटर शराब बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वे शराब की दुकानों से थोड़ी-थोड़ी शराब खरीदकर उसे महंगे दामों पर बेचते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 371/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान छोटू उर्फ बाबू शामल (24 वर्ष) और नितिन हरिजन (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, छोटू उर्फ बाबू पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
रायपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “निजात अभियान” के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में विशेष सतर्कता बरतते हुए मुखबिर से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की।
इस अभियान के तहत पुलिस लगातार शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है।