Saturday, February 8, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, 12000 रुपये बोनस की घोषणा

Must Read

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी मुख्यालय, डंगनिया में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की तीनों पावर कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने पावर कंपनी के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अधिकतम 12,000 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने **प्रधानमंत्री सूर्या घर मुक्त बिजली योजना** की प्रचार सामग्री का विमोचन किया और **रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप** का भी शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से नागरिक छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के उपयोग और उससे जुड़े लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के घरों पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया। इसके अलावा, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में विद्युत विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें राज्य में बिजली से संबंधित नई योजनाओं और तकनीकी विकास को दर्शाया गया।

मुख्यमंत्री ने पावर कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए **कैशलेस हेल्थ स्कीम** का भी शुभारंभ किया। इस योजना से सभी कर्मचारी और पेंशनधारी लाभान्वित होंगे, जिससे वे बिना किसी वित्तीय दबाव के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में विद्युत विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की और राज्य को उर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ को ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, और इन नई योजनाओं से राज्य की उर्जा क्षमता में और भी वृद्धि होगी।

 

Latest News

भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर सघन जनसंपर्क कर रही विधायक गोमती साय , मिल रहा अपार जनसमर्थन

पत्थलगांव । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर घर पहुंचकर अपने अपने...

More Articles Like This