Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचीं, जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति मुर्मू इस दौरान राज्य के चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—एम्स रायपुर, एनआईटी, आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। इन दीक्षांत समारोहों में इन संस्थानों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों से डिग्री प्राप्त करने का गौरव मिलेगा।
राष्ट्रपति के दौरे के चलते रायपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए, रिंग रोड नंबर 1 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। वीआईपी काफिले के गुजरने के समय संबंधित मार्गों पर आम लोगों को कुछ समय के लिए रुकने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां सभी तैयारियों में मुस्तैद हैं, ताकि दौरे में कोई व्यवधान न हो।