Sunday, July 20, 2025

11 दिन में 250 से ज्यादा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, आखिर भारत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली: देश की एयरलाइंस पर बम धमाके की लगातार मिल रही धमकियों ने एविएशन इंडस्ट्री और सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चिंता खड़ी कर दी है। बीते 11 दिनों में 250 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जो कि अब एक राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा बनता जा रहा है। गुरुवार को स्थिति और गंभीर हो गई, जब एक ही दिन में 95 फ्लाइट्स को धमकी मिली। यह किसी एक दिन में सबसे अधिक धमकियों का रिकॉर्ड है।

सूत्रों के मुताबिक, इन धमकियों का उद्देश्य केवल भारतीय एयरलाइंस को आर्थिक नुकसान पहुंचाना नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी साजिश का संकेत भी हो सकता है। अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एलायंस एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस को लगातार धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट्स की लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और ईमेल के माध्यम से इसे भेज दिया। कुछ धमकी भरे अकाउंट्स बनाए जाने के कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिए गए, जिससे जांच एजेंसियों को इन्हें ट्रेस करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

सिविल एविएशन ब्यूरो और स्टेट पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। एयरलाइंस का कहना है कि इतने दिनों की जांच के बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है, जिससे पायलट, क्रू मेंबर्स और यात्रियों में पैनिक का माहौल बनता जा रहा है। हालांकि, अभी तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है कि अगर किसी दिन कोई धमकी सच निकली तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This