Saturday, January 17, 2026

पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा, फिर लटकाया फांसी पर, आदित्य ठाकरे ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महाराष्ट्र के पुणे में एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक कुत्ते को उसके मालिक ने बेरहमी से मार डाला और थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने इस मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसे हृदयविदारक बताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जरिए यह खबर सामने आई ,पोस्ट के ओमकार जगताप नामक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा और फिर उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे वह मर गया. स्ट्रीटडॉग्सबॉम्बे संस्था जो जानवरों के अधिकारों के लिए काम करती है, ने इसे एलन इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया.

https://x.com/AUThackeray/status/1848676474699850228?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1848676474699850228%7Ctwgr%5E1bf779ab5e107e1abc747eb38b28830b09f7f2d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2F%2Fbeyond-the-limits-of-savagery-pet-dog-brutally-beaten-then-hanged-in-pune-aditya-thackeray-demands-strict-action-against-culprits%2F

फाउंडेशन ने बताया कि घटना से पहले उन्हें फोन पर किसी ने बताया था कि अगर वे कुत्ते को इस परिवार से नहीं ले जाएंगे तो उसे जान का खतरा होगा. कुत्ते को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था, जिससे लोग आक्रोशित हो गए हैं और निर्दोष पालतू कुत्ते के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुणे पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. “मैंने अभी-अभी पुणे में एक कुत्ते को उसके मालिक के परिवार द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की एक बहुत ही विचलित तस्वीर देखी. मैं यह देखकर हैरान हूं कि इंसान इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं. चुनाव और ड्यूटी के अन्य तनावों से परे मैं पुणे पुलिस से इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करता हूं. यह अमानवीय है. पालतू जानवर भी परिवार के सदस्य हैं.”

Latest News

CG News : कोरबा के गेवरा दीपका स्थित शिव मंदिर तालाब में 3 क्विंटल से ज्यादा मछलियों की मौत से मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा दीपका क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। गेवरा स्थित बड़े...

More Articles Like This