Monday, January 26, 2026

बदमाशों ने अर्धनग्न हालात में बत्ते से पीट VIDEO महिला समेत परिवार के 4 लोग जख्मी

Must Read

रायपुर .राजधानी रायपुर में बदमाशों ने फटाका फोड़ने से मना करने पर जमकर मारपीट की है। यह मारपीट एक परिवार के सदस्यों के साथ हुई है। इस मारपीट के दौरान कुछ लड़कों का शर्ट भी फट गया उसके बावजूद बदमाश उसे बत्ते से पीटते रहे। इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। इसमें एक 65 साल के बुजुर्ग का सिर भी फूट गया है।

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई थाना प्रभारी एस एन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर यह पूरा विवाद हुआ है। प्रताप नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि घर के बुजुर्ग के साथ सबसे पहले गाली गलौज और मारपीट हुई है। इसके बाद बेटे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीट दिया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवक अर्धनग्न हालत में है। उसके बाद भी एक बदमाश लकड़ी का बट्टा पकड़कर उसकी पिटाई कर रहा है। इस घटना के दौरान एक महिला छत पर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए लगातार उन्हें रोकने के लिए चिल्लाते दिख रही है।

इस घटना में एक बुजुर्ग का सिर फूट गया है तो वहीं महिला के कोहनी में छोटे आई है। इसके अलावा दो अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। फिलहाल इस मामले में खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This