बिलासपुर में शराबी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। युवक को लात-घूसों से पीटा जा रहा है। दरअसल, युवक सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था। उसे युवकों ने मना किया, लेकिन वो नहीं माना और विवाद करने लगा। इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा के गया विहार के पास रहने वाला राघव खानिलकर आदतन बदमाश है और शराब पीने का भी आदी है। शुक्रवार की रात वह सीपत रोड में सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान मोहल्ले के युवकों ने उसकी हरकतों को देखकर उसे ऐसा करने से मना किया, जिस पर वो उल्टा युवकों से गाली-गलौज करते हुए धौंस दिखाने लगा।
इस दौरान युवक की हरकतों को देखकर उन्होंने पुलिस के 112 को कॉल किया। लेकिन, जानकारी देने के बाद भी काफी समय तक पुलिस नहीं पहुंची। वहीं, शराब के नशे में युवक गाली देते हुए मोहल्ले में हंगामा मचाते रहा। काफी देर तक युवक उसे घर जाने की समझाइश देते रहे, लेकिन वो नहीं माना। बल्कि, युवकों के साथ गाली-गलौज कर विवाद करते रहा। जानकारी देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिससे विवाद बढ़ गया।
समझाने के बाद भी युवक नहीं माना, तो मोहल्ले के युवक गुस्से में आ गए। जिसके बाद शराब के नशे में हंगामा मचा रहे राघव की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हाथ-मुक्के और लात-घूसों से उसकी पिटाई की गई, जिसके बाद कुछ युवकों ने शराबी युवक को उसके घर पहुंचाया।
शराबी युवक की पिटाई का कुछ युवकों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शराब के नशे में राघव धमकाते और गाली-गलौज करते दिख रहा है, जिसके बाद युवकों के साथ विवाद करने पर लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई भी हो रही है। वीडियो में युवक जमीन पर गिरते दिख रहा है। वहीं, युवक उसकी पिटाई करते भी दिख रहे हैं।
इससे पहले बदमाश राघव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सीपत चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर चढ़कर उन्हें सिगरेट पिलाते और खुद धुआं उड़ाते दिख रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की थी।