Friday, July 11, 2025

दीपक बैज ने साय सरकार को बताया बोगस कानून व्यवस्था पर कहा- CM-गृहमंत्री जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में भाजपा की सरकार को बोगस सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल पूरी तरह से बदहाल है, लेकिन इस बोगस सरकार में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

बैज ने कहा छत्तीसगढ़ की स्थिति तो बिहार, यूपी से भी ज्यादा डरावनी हो गई है।

बैज ने कहा कि प्रदेश में इतनी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों में से कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ये बोगस सरकार नहीं तो और क्या है? ऐसी स्थिति इससे पहले छत्तीसगढ़ की कभी नहीं रही है।

बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को अपने साथ लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा हुए कवर्धा लेकर जाने को लेकर बैज ने कहा गृह मंत्री को अपना पाप धोना है, इसलिए अपने साथ महाराज को कवर्धा ले गए हैं।

दीपक बैज ने कहा रायपुर राजधानी में प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है। रायपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में 11 से ज़्यादा हत्या हुई है, कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर हम लगातार आवाज़ उठा रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

इस सरकार में अपराधियों का हौसले बुलंद है, यह सरकार प्रदेश को किस ओर ले जाना चाह रही है। आखिर आपराधिक घटनाएं कब बंद होगी? ये बताने वाला कोई नहीं है, सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।

बैज ने आगे कहा कि अब धार्मिक आस्थाओं पर भी हमले हो रहे है। दामखेड़ा धाम में भी अपराधियों ने हमला कर दिया। इससे यह साफ है कि यह सरकार भगवान भरोसे चल रही है। यह सरकार 10 महीने में कानून का राज स्थापित नहीं कर पाए। गृहमंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को भी बर्खास्त करना चाहिए।

Latest News

स्वामी आत्मानंद स्कूल हरदीबाजार की प्रबंधन समिति में गुलशन जायसवाल हुए नियुक्त, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बनाया प्रतिनिधि

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हरदीबाजार की स्कूल प्रबंधन समिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत...

More Articles Like This