Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में गैंगवार हुआ है. गैंगवार में जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले. यह घटना देर रात की है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौदहापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. सीसीटीवी वीडियो में इलाके के आसिफ खान और छोटा बादशाह नजर आ रहे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.