Tuesday, March 25, 2025

खूंखार भालू के हमले से युवक की मौत, मवेशी को भी बनाया शिकार

Must Read

कटघोरा। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बासिन में एक युवक पर खूंखार भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब युवक अपनी मवेशियों को चराने गया था. तभी एक गुफा में छिपे भालू को देखने का प्रयास किया, इस दौरान भालू ने अचानक हमला कर दिया. वहीं भालू के हमले से एक मवेशी की भी मौत हो गई है. यह मामला जटगा चौकी थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ग्राम पंचायत आमलीकुंडा निवासी ईश्वर धंनवार (38 वर्ष) रोज की तरह अपनी गाय-बकरी चराने गया हुआ था. तभी वह नाले के समीप जाकर गुफा में छुपे भालू को देखने की कोशिश किया. इसी दौरान भालू ने युवक और एक गाय पर हमला कर दिया. भालू के हमले से ईश्वर धंनवार के गले, बाईं आंख के ऊपरी हिस्से, सिर और पैर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई. वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल गाय की भी मौत हो गई. घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को मिली. जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Latest News

बीजेपी नेता हितानंद अग्रवाल की प्रेसवार्ता, फर्जी ऑडियो को लेकर दिए बयान से सुलगते सवाल?

छत्तीसगढ़ कोरबा : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य...

More Articles Like This