Tuesday, February 11, 2025

पीएम मोदी के कार्यक्रम में जुटेंगे 4000 से अधिक खिलाड़ी, काशी की जनता को करेंगे संबोधित

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 4000 से अधिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी खिलाड़ियों और कोच से भी मुलाकात करेंगे और काशी की जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से वितरण होने वाले दोपहर के भोजन का शुभारंभ करेंगे।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सिगरा स्टेडियम से वाराणसी समेत देश से जुड़ी 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में चार हजार से अधिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

Latest News

कोरबा: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार की सुबह अपने वार्ड क्र. 5 देवांगन पारा के थाना स्कूल में परिवार के साथ महापौर एवं...

मतदान करने के बाद अपनी अमिट स्याही दिखाते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि आज कोरबा में सभी वार्डों...

More Articles Like This