Monday, October 20, 2025

भीड़-भाड़ इलाके में छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के धनतेरस और दिवाली पर्व को लेकर ट्रैफिक संभालने के लिए यातायात पुलिस ने एक स्मार्ट प्लान तैयार किया है। इसमें भीड़-भाड़ वाले इलाके में छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

साथ ही शहर के अंदर ही कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति नहीं होगी।

यातायात पुलिस ने शहर में कुल चार अस्थाई पार्किंग और बाजार के चार प्रमुख मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाया है। इनमें हाता ग्राउंड, बस्तर हाई स्कूल, पुराना कोर्ट समेत प्रतापगंज पारा में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां अपनी वाहन पार्क कर लोग बाजार जा सकते हैं।

सभी तरह की वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

संजय बाजार, पैलेस रोड, गोल बाजार, मेन रोड सहित सिरहासार इलाके में सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन मार्गों पर सुबह 9 बजे से प्रतिबंध लागू हो जाएगा जो रात 10 बजे रहेगा।

इनके लिए होगी यह सुविधा

धरमपुरा और नए बस स्टैंड की तरफ से आने वाली वाहनों की पार्किंग बस्तर हाई स्कूल में होगी। चांदनी चौक की ओर से मेन रोड आने वाले वाहनों के लिए प्रतापगंज पारा और सिरहासार, गोल बाजार जाने वाले लोगों की वाहनों के लिए पुराना कोर्ट परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है।

धरमपुरा से नगरनार की ओर जाने वाले वाहन संजय बाजार चौराहे से चांदनी चौक, कुम्हारपारा चौक होते हुए जा सकेंगे। नगरनार से आने वाले वाहन भी इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। लालबाग से धरमपुरा की ओर जाने वाले वाहन SBI चौक, चांदनी चौक से संजय बाजार चौक होते हुए जा सकेंगे। वहीं गीदम मार्ग से शहर में आने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करेंगे।

Latest News

Gambling Raid: पुलिस रेड के बाद युवक की मौत, थाने में तोड़फोड़ और हिंसा

Gambling Raid सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार रात एक जुआ रेड के...

More Articles Like This