Tuesday, July 15, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को रोजगार पत्र बांटे, रोजगार मेले की नई शुरुआत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में आयोजित रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे उन्हें नई नौकरियों की सौगात मिली। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में आयोजित यह पहला रोजगार मेला है। इस मेले का आयोजन देश के 40 जगहों पर किया गया, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ।

अक्टूबर 2022 में शुरू हुए इस रोजगार मेले के तहत अब तक 13 आयोजनों में 8.50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। पिछला मेला 12 फरवरी 2024 को हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर प्रदान किए गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें जनता का सेवक बनने की सीख दी। उन्होंने कहा, “आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं। गरीबों, पिछड़ों की सेवा करें। आने वाले 25 सालों में आप ही भारत को विकसित बनाएंगे।”

पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ और पीएलआई स्कीम जैसे रोजगार सृजन के कदमों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के चलते देश में नई तकनीक और विदेशी निवेश बढ़ रहा है, जिससे उद्योगों को गति मिली है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं।

पीएम ने किया योजनाओं का जिक्र

  • लखपति दीदी: हमारी सरकार ने इन महिलाओं में से 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक करीब 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। मतलब उनकी एक साल की आय 1 लाख रुपए से ज्यादा हो गई है। लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए साधन दिए हैं। पिछले 1 दशक में 10 करोड़ महिलाएं SHGs से जुड़ी हैं। मतलब 10 करोड़ महिलाएं स्व-रोजगार के कारण कमाने लगी हैं और सरकार ने इन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया है।
  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप: भारत के युवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए आज स्किल डेवलपमेंट पर फोकस है। हमने् स्किल इंडिया जैसे मिशन शुरू किए हैं। सैकड़ों कौशल विकास सेंटर्स में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक्सपीरिएंस और ऑपर्च्यूनिटी के लिए भटकना ना पड़े इसकी भी व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 500 टॉप कंपनियों में पेड इंटर्नशिप की व्यवस्था की गई है। 5 हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा। एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा।
  • विदेशों से रोजगार से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट: विदेशों में भारतीयों को आसानी से नौकरी मिले, इसके लिए सरकार कदम उठा रही है। जर्मनी ने भारत के लिए स्किल वर्क फोर्स स्ट्रैटजी जारी की है। भारतीय युवाओं को हर साल 90 हजार वीजा देने का फैसला किया है। पहले वीजा 20 हजार को मिलता था। इसका फायदा युवाओं को होगा। 21 देशों के साथ माइग्रेशन और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। गल्फ के अलावा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, मॉरेशस, इजरायल जैसे देश शामिल हैं। यूके में काम करने पढ़ाई करने के लिए हर साल 3 हजार लोग वीजा हासिल कर सकते हैं। भारत का टैलेंट भारत की प्रगति ही नहीं, विश्व की प्रगति में हिस्सा बढ़ता जा रहा है।
  • खादी ग्रामोद्योग का विकास : पिछले 10 साल नीतियों ने खादी और ग्रामोद्योग की पूरी तस्वीर बदल दी है। इससे जुड़े लोगों के जीवन में भी बदलाव आया है। खादी ग्रामोद्योग हर साल 1.5 लाख करोड़ से अधिक का कारोबार कर रहा है। UPA सरकार की तुलना में खादी की बिक्री में 400% की वृद्धि हुई है। इससे साबित होता है कि खादी उद्योग बढ़ रहा है, जिसका लाभ कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों को मिल रहा है।। इससे रोजगार के अवसर और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है।
  • मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम : देश में नई तकनीक आए, नए फॉरेन इन्वेस्टमेंट आएं, इसके लिए हमने स्कीम लॉन्च की। मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है। हर सेक्टर के उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं।
Latest News

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने चलाया “पहल” अभियान: वृक्षारोपण और खेल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया

मुंगेली, 14 जुलाई । मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने अभियान “पहल” के तहत रक्षित केन्द्र मुंगेली में...

More Articles Like This