|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मनेंद्रगढ़ में दीपावली के दिन सड़क हादसे में 2 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक झारखंड के रहने वाले नीलेश कुमार (13), आयुश कुमार (15) और अजय पनिका (16) बाइक से दीपावली की खरीदारी करने मनेन्द्रगढ़ आए हुए थे। इस दौरान तीनों सड़क किनारे बाइक पार्क कर आपस में बात करने लगे।
तभी दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां नीलेश कुमार और आयुश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अजय को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

