Sunday, August 31, 2025

मुंगेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक प्रार्थी से ओटीपी पूछकर 15 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक महिला और दो पुरुष शामिल थे।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर 2024 को सरगांव निवासी बजरंग साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई योगेश साहू के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए डेबिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क को बंद कराने का झांसा दिया और ओटीपी मांग लिया। इस ओटीपी के माध्यम से प्रार्थी के ज्वॉइन्ट बैंक खाते से तीन बार में कुल 15 लाख रुपये निकाल लिए गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 153/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों के बैंक विवरण और मोबाइल लोकेशन की जानकारी एकत्रित कर दिल्ली के लिए रवाना हुई।

दिल्ली पहुंचकर, पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपियों की संभावित स्थानों पर दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुलशाना उर्फ शालीनी कुमारी, नरेन्द्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से नगद रकम, फर्जी आधार कार्ड बनाने के उपकरण और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कुल 4,20,000 रुपये की नगद राशि और 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, आरोपियों के बैंक खातों में 4,61,000 रुपये होल्ड किए गए हैं, जिसे प्रार्थी के बैंक खाते में वापस ट्रांसफर किया जाएगा।

इस मामले में मुंगेली पुलिस ने कुल 8,21,000 रुपये रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक संतोष शर्मा और अन्य पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस ने इस प्रकार की धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है।

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This