Friday, February 7, 2025

कोरबा: दिनदहाड़े लूटपाट के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया

Must Read

कोरबा:कोतवाली पुलिस ने दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को लॉ कॉलेज के पास दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह घटना तब हुई जब प्रार्थी मोह. पिरूद्दीन अंसारी अपने घर वापस लौट रहे थे और फोन पर बात करते समय लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया।

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह महेन्द्रा वर्कशॉप के पहले सुनालिया रोड पर फोन पर बात कर रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक आए। उन युवकों ने उन्हें डरा-धमकाकर गालियाँ दीं और उनका मोबाइल फोन (रियलमी 09 प्रो) तथा 3000 रुपये लूट लिए। लुटेरे लूट के बाद अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले।

कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की और अंततः आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव (21 वर्ष), बाबी दास (22 वर्ष), शिवम दास (21 वर्ष), ज्ञानेश्वर बरेठ (20 वर्ष), सम्राट चौहान (19 वर्ष) और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगद राशि 3000 रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। अधिकारीगण ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

Latest News

भाजपा से बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर/कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया...

More Articles Like This