Sunday, February 16, 2025

लोहंडीगुड़ा विकासखंड में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल द्वारा बस्तर ओलंपिक का किया शुभारंभ

Must Read

जगदलपुर 7 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है।इस ओलंपिक में नक्सल हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को भाग लेने हेतु विशेष प्रोत्साहित किया जा रहा है।बस्तर क्षेत्र के 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। इस ओलंपिक में विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
इसी तारतम्य में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिलों में प्रारंभ हो गए है बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल द्वारा बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड में आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कबड्डी, खो-खो,वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कमिश्नर श्री सिंह ने प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल सुविधा और भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश आयोजको को दिए। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री राजेंद्र डेकाटे, संबंधित क्षेत्र के शिक्षा विभाग के अधिकारी- शिक्षक और खिलाड़ी,खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This