*कोरबा।* कोरबा सिटी कोतवाली में तैनात दो सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और एक आरक्षक के बीच 6 नवंबर को झड़प हो गई। एएसआई अश्वनी वर्मा और अजय सिंह तथा कोर्ट आरक्षक नितेश मिश्रा के बीच विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।
घटना के दौरान, आरक्षक ने एएसआई अजय सिंह और अन्य गवाहों के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद बढ़ा। जब अजय सिंह ने इसकी तस्दीक की और आरक्षक से सवाल पूछा, तो आरक्षक ने गाली-गलौच शुरू कर दिया। इसके बाद एएसआई अश्वनी वर्मा भी विवाद में शामिल हो गए और तीनों पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए।
थाना स्टाफ ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया, और घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को दी गई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और कोरबा सीएसपी के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया। आरक्षक पहले से ही लाइन में था।