Saturday, January 17, 2026

देशभर में खौफ: 23 दवाओं के सैंपल फेल, कैंसर और हार्ट अटैक के मरीजों की सेहत पर खतरा!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा किए गए ताजा जांच में 23 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं, जो कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। इन दवाओं के मानकों पर खरा न उतरने के कारण अब देशभर से इनका स्टॉक वापस मंगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस साल सितंबर में CDSCO और राज्य ड्रग कंट्रोलर ने हिमाचल प्रदेश स्थित विभिन्न दवा निर्माता कंपनियों के सैंपल लिए थे। CDSCO की लैब रिपोर्ट में 49 सैंपल में से 20 फेल पाए गए, वहीं राज्य ड्रग कंट्रोलर की जांच में 18 में से 3 सैंपल मानकों के अनुसार नहीं मिले।

दवा कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी

इन दवाओं के देशभर में सप्लाई होने के कारण इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचा दी है। राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि CDSCO द्वारा जारी अलर्ट के बाद सभी संबंधित दवा कंपनियों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कंपनियों से जवाब मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

कलेक्टर के सख़्त निर्देश पर पांच राइस मिलों में दी गई औचक दबिश, सक्ती जिले में पांच राइस मिल हुए सील, अवैध गतिविधियों पर...

सक्ती,// कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के स्पष्ट एवं कड़े निर्देशों के तहत धान खरीदी के अंतिम चरण में जिला...

More Articles Like This