निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात जिले के मतदाताओं ने जिला सुविधा केन्द्र में किया मतदान

Must Read

निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात जिले के मतदाताओं ने जिला सुविधा केन्द्र में किया मतदान

-174 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का किया प्रयोग

सूरजपुर- निर्वाचन कार्य में तैनात विभिन्न दल के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत व्यक्तियों ने कलेक्टोरेट स्थित सुविधा केन्द्र में आज डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर से 123, भटगांव से 40 एवं प्रतापपुर से 11 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार आज कुल 174 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डाक मतपत्र द्वारा की जा रही वोटिंग प्रक्रिया के दौरान सुविधा केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास द्वारा किया गया। जहां उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेते हुए डाक मतपत्र द्वारा की जा रही वोटिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान कार्य में उपस्थित संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही मतदान पूर्ण कराने की बात कही।

Latest News

अंजलि मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार

अंजलि मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार हुबली: कर्नाटक पुलिस ने एकतरफा प्यार की भेंट चढ़ी अंजलि...

More Articles Like This

error: Content is protected !!