विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित, मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को किया गया रवाना

Must Read

Voter awareness program organized among special backward tribe community

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में जनपद पंचायत पाली के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत डोंगानाला में विषेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय की बस्ती में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बिरहोर समुदाय के व्यक्तियों सहित ग्रामीणों को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पोंड़ी में श्री भूपेन्द्र सोनवानी सीईओ जनपद पंचायत पाली ने 20 ग्राम पंचायत के एनआरएलएम कैडर की मतदाता जागरूकता के संबंध में बैठक ली, जिसमे शत प्रतिशत मतदान के संबन्ध में बताया गया तथा ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।

जनपद पंचायत कटघोरा के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को रवाना किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अनिवार्य मतदान की शपथ लेकर मतदान जागरूकता रैली निकाली गई तथा नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत मोहनपुर में ग्रामीण महिला-पुरूषों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सभी के द्वारा मतदान करने का संदेश दिया।

विगत दिवस स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसईसीएल केन्द्रीय चिकित्सालय कोरबा के डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान की शपथ ली। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सृष्टि महिला समिति एसईसीएल कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता पंड्या एवं सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की सपथ ली।

इसी प्रकार जनपद पंचायत करतला में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोटमेर, चांपा, चोरभट्टी, कलगामार, तुमान, जामपानी, लबेद, साजापानी, सुपातराई एवं मदवानी में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई तथा मतदान जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमे जनपद सीईओ, एसबीएम बीसी, एनआरएलएम के बीपीएम, पीओ मनरेगा, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक गण, स्कूल के बच्चे एवं स्वसहायता समूह की महिला एवं केडर भी उपस्थित थे।

Latest News

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व्यवस्था का किया मुआयाना

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने  ट्रैफिक व्यवस्था का किया  मुआयाना वन - वे व्यवस्था को किया गया समाप्त, पार्किंग स्थल...

More Articles Like This

error: Content is protected !!