Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर। शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ रसूखदार युवकों द्वारा बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर ट्रैफिक जाम करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह कारनामा भाजपा नेता के करीबी और पूर्व कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने किया है। वेदांश ने दो नई लग्जरी कारें खरीदी थीं, और उसी की खुशी में अपने दोस्तों के साथ हाईवे पर फोटोशूट और रील्स बनाने पहुंचा।
ड्रोन और कैमरामैन बुलाकर कराया फोटोशूट
जानकारी के अनुसार, नई कार खरीदने के बाद वेदांश अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शोरूम गया, जहां से लौटते समय बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर उन्होंने दो महंगी कारों के साथ अपने दोस्तों की अन्य कारें भी बीच सड़क पर खड़ी कर दीं। इसके बाद ड्रोन और स्टूडियो से कैमरामैन बुलाकर पार्किंग लाइट्स में जमकर फोटोशूट कराया गया। इस दौरान हाईवे पर कई गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, लेकिन मौके पर कोई उन्हें रोक नहीं पाया।