Sunday, November 9, 2025

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। उरगा-चांपा मार्ग पर शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक को सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हादसे की यह घटना मड़वारानी के पास की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान पीलू सहिस के रूप में हुई है। पीलू पिछले 8 सालों से चांपा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बस्ती में रह रहा था। उसकी पहचान करने वाली पूनम सहिस ने बताया कि लगभग 15 साल पहले यह बालक मात्र 8 साल की उम्र में चांपा स्टेशन के पास भटकता हुआ मिला था। बस्तीवासियों ने उससे उसके परिवार के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता पाया।

बस्तीवालों ने उसे ‘पीलू’ नाम दिया और तब से वह वहीं रहकर मजदूरी कर अपने जीवनयापन करता था। वह सरल स्वभाव का था और सभी की मदद करता था। बस्ती के हर घर में उसे भोजन मिल जाता था। वह रोज सुबह काम पर निकलता और देर शाम लौटता था।

शुक्रवार की रात जब पीलू देर तक घर नहीं लौटा, तो बस्ती के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसी दौरान एक वाहन चालक से उन्हें हादसे की जानकारी मिली। बाद में वे लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां मॉर्च्युरी में पीलू का शव मिला।

Latest News

भाजपा हसौद मंडल में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला सम्पन्न, ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन

हसौद। भारतीय जनता पार्टी हसौद मण्डल द्वारा 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे मंडी प्रांगण हसौद में SIR-2025 निर्वाचन...

More Articles Like This