दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक सोसायटी में हंगामा करने और रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसने और धमकाने के आरोप में दो बहनों भव्या जैन (23) और चार्वी जैन (21) को गिरफ्तार किया है।
पूर्व DSP अशोक शर्मा (70) के शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें सोसायटी में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रामक हो गईं और शर्मा के घर के बाहर रखे गमले फेंकने लगीं।
मामला यही खत्म नहीं हुआ। दोनों बहनों ने एक बार फिर शनिवार शाम को भी शर्मा के घर के बाहर हंगामा किया। दूसरे दिन वे चाकू लेकर शर्मा के घर में ही घुस गईं। इसके बाद शर्मा ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। NDTV ने घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी अपनी रिपोर्ट में शेयर किया है।
शर्मा की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बहनों ने पकड़े जाने के डर से खुदको अपने फ्लैट में ही बंद कर दिया। पुलिस ने कई घंटों तक उन्हें फ्लैट से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे नहीं निकलीं।
पुलिस के इंतजार के बाद देर रात दोनों बहने अपने फ्लैट से निकली। दोनों फौरन अपनी कार में बैठीं और सोसायटी में तेज रफ्तार से कार चलाने लगीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस वैन समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी। कुछ लोगों को चोटें भी आईं। दोनों ने सोसायटी के गेट पर लगे बैरियर को भी टक्कर मारी और भाग गईं।
इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने एक सड़क पर खड़े एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मारी। अपनी कार से स्कूटर को काफी दूर तक घसीटती रहीं। पुलिस ने आखिरकार उन्हें नोएडा सेक्टर 20 में रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बहनों ने कुछ समय पहले सोसायटी के गार्ड अखिलेश कुमार को अपने घर बुलाया था और उसे कमरे में ही बंद कर पिटाई की थी। उसे आयरन से जलाया भी था।
दोनों बहनें ग्रेजुएट हैं और कैंसर पेशेंट अपनी मां के साथ रहती हैं। पास के धर्मशिला नारायण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके पिता नीरज जैन एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और पहाड़गंज में रहते हैं।