Sunday, August 31, 2025

फर्नीचर दुकान में चोर बदमाश ने मौज-मस्ती में उड़ाए पैसे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर ,राजधानी रायपुर में एक फर्नीचर दुकान में चोरी हो गई। चोर ने नगद पैसों को अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्वजीत सिंह निरंकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी निरंकारी फर्नीचर के नाम से पंडरी रायपुर में दुकान है। 28 अक्टूबर की रात 11 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए।

अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान में चोरी हो गई थी। गले में रखें 20 हजार कैश गायब थे। इसके अलावा कैमरा भी गायब था। इस मामले में पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ और खोजबीन शुरू की।

तभी पुलिस को जानकारी मिली कि शेख अल्फाज नाम का एक युवक घटना के वक्त आसपास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था। पुलिस ने शेख अल्फाज से पकड़कर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। शेख ने चोरी के रुपया से नए कपड़े खरीदे और बाकी पैसों को उसने अपना अय्यासी में उड़ा दिया। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया है।

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This