Getting your Trinity Audio player ready...
|
धान खरीदी के दौरान फर्जीवाड़ा करते हुए लगभग 91 लाख 68374 रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले मुख्य आरोपी को मुंगेली पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें थाना लालपुर में धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रामदास बंजारा द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए 91 लाख से भी अधिक राशि का गबन किया गया था जिसकी सूचना थाना लालपुर में प्राप्त हुई थी जांच के दौरान सभी बिंदुओं पर जांच उपरांत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी इसी दौरान साइबर सेल की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में मुख्य आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। आपको बता दें धान खरीदी के मामले में यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला है जिसमें मुख्य आरोपी भारी भरकम राशि को गबन कर शासन को चूना लगाने का काम किया था लेकिन मुंगेली पुलिस के रडार में कार्रवाई आगे बढ़ी और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।