Sunday, February 16, 2025

पत्थलगांव में नाबालिग ने मूकबधिर युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, रायपुर में इलाज के दौरान मौत

Must Read

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने मूकबधिर युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक धुर्वेश जायसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नाबालिग का तीन दिन पहले मूकबधिर युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते नाबालिग ने मूकबधिर युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में पीड़ित युवक को तत्काल पत्थलगांव से रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पत्थलगांव थाना में तुरंत कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। हालांकि, मंगलवार को मृतक के परिजनों ने इस मामले की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। अब रायपुर में युवक की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले को हत्या की धारा में दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नाबालिग आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This