Saturday, February 8, 2025

पुणे में सुंदर का बवंडर, 44 महीने बाद लौटे, 7 विकेट लेकर

Must Read

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में वापसी की और सटीक गेंदबाजी करते हुए 79.1 ओवर में 259 के कुल स्कोर पर मेहमान टीम को समेट दिया। इस मैच में करीब 44 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने गेंद से कहर बरपाते हुए करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था, तो उसमें वॉशिंगटन सुंदर का नाम कहीं नहीं था। इस बीच पहला टेस्ट हुआ, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले कि दूसरा मैच पुणे में शुरू हो पाता, चयन समिति ने टीम में कुलदीप यादव की जगह सुंदर को शामिल कर लिया। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का यह मास्टरप्लान सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सफल नजर आ रहा है। पहली पारी में सुंदर ने अपने स्पैल के 23.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए, वहीं अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए है।

कीवी टीम के शुरुआती तीन विकेट आर अश्विन ने चटकाए, जबकि इसके बाद के सातों विकेट सुंदर के खाते में गए। बेंगलुरु टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे रचिन रविंद्र पुणे में फिर बड़ी पारी खेलने की फिराक में थे, लेकिन 65 रनों के स्कोर पर सुंदर ने उन्हें आउट किया और इस तरह से कीवी टीम के पतन की शुरुआत हुई। जिन 7 बल्लेबाजों को सुंदर ने आउट किया, उनमें रचिन, डेरेल मिचेल, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी और एजाज पटेल के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को मेहमान टीम के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

पुणे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया। अब बल्लेबाजों से भी सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि अभी न्यूजीलैंड की टीम कुछ पीछे नजर आ रही है। ऐसे में पहली पारी में अगर भारत को बढ़त मिलती है, तो इस मैच में जीत दर्ज करना काफी आसान हो जाएगा।

Latest News

Lay’s Chips: अमेरिकी राज्यों से वापस लिए गए लेज चिप्स, इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Lay’s Chips: अमेरिका में दो राज्यों ने लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स वापस ले लिए हैं। ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों...

More Articles Like This