Saturday, August 30, 2025

शेयर बाजार ने ट्रंप की जीत का किया इस्तकबाल सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भारतीय शेयर बाजार पर काफी सकारात्मक असर दिखा है। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रंप की जीत से भारत में शॉर्ट टर्म में रैली देखने को मिल सकती है।

  1. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हरा दिया।
  2. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मा संभालेंगे।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। अब ट्रंप की सत्ता में वापसी पक्की हो गई है। भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर शेयर बाजारों ने ट्रंप की जीत का इस्तकबाल किया है।

ट्रंप ने मतगणना की शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना रखी थी। भारतीय शेयर बाजार ने इसका स्वागत किया और दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। दोनों सूचकांकों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। पिछले कुछ से वैश्विक अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। लेकिन, ट्रंप की जीत के बाद उसे रिकवर करने में मदद मिली है।

सेंसेक्स 901.50 अंक यानी 1.13 फीसदी के 80,378.13 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 273.05 यानी 1.13 फीसदी बढ़कर 24,486.35 प्वाइंट पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी आईटी शेयरों में दिखी। टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में करीब 4 फीसदी तक उछाल देखने को मिला। आईटी सेक्टर को ट्रंप की जीत से फायदा मिलने की उम्मीद है।

Latest News

तेल कीमतों में बढ़ोतरी से आयात बिल में इज़ाफा, रुपये पर असर

भारतीय रुपये में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड सर्वकालिक...

More Articles Like This