Sunday, August 31, 2025

हरियाणा में 32 मंजिला टॉवरों से कृत्रिम बारिश कराई प्रदूषण से बचने के लिए कदम उठाया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

चंडीगढ़ ,हरियाणा और पंजाब में हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद हरियाणा में गुरुग्राम की DLF हाउसिंग सोसाइटी ने प्रदूषण पर काबू पाने का उपाय किया है। हाउसिंग सोसाइटी ने अपने स्तर पर कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल रेन) शुरू कराई है।

इससे शहर में फैले प्रदूषण का असर सोसाइटी के आसपास कम किया जा सकेगा। इस हाउसिंग सोसाइटी का प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का तरीका आसपास की रिहाइशी कॉलोनियां भी अपना रही हैं।

DLF प्राइमस सेक्टर-82 के प्रेसिडेंट अचल यादव ने कहा है कि प्रदूषण को केवल सरकार दूर नहीं कर सकती। इसमें सभी लोगों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। इसके लिए हमने अपने लेवल पर उपाय किए हैं।

अचल यादव बताते हैं कि हमने अपने 32 मंजिला टॉवरों से कृत्रिम बारिश करवाना शुरू किया है। हम फायर लाइन से बारिश करवा रहे हैं। इससे कुछ हद तक धूल के पार्टिकल्स जो हवा में उड़ रहे हैं, वे बैठ जाएंगे।

अचल यादव का कहना है कि यदि शहर में AQI बढ़ता है तो हम यह कृत्रिम बारिश रोजाना करने के लिए भी तैयार हैं। प्रदूषण को दूर करने के लिए हमने और भी उपाय किए हैं, जैसे- हमने कार पूल करवाना शुरू किया है। हमारे जो रेजिडेंट साइबर चौक, दिल्ली, आदि तक जाते हैं, वे कार पूल करते हैं।

अचल यादव ने कृत्रिम बारिश के तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही स्प्रिंकल्स हैं और हर बिल्डिंग में फायर लाइन्स भी हैं। उन्हीं फायर लाइंस में स्प्रिंकल्स लगाकर हम कृत्रिम बारिश करवा रहे हैं। DLF का सिस्टम इस बारे में पहले से ही सॉलिड होता है।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This