Friday, July 11, 2025

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई चैन माउंटिंग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आरंग  रायपुर के आरंग क्षेत्र से लगे महानदी पर रेत के अवैध कारोबार में लगे खनन माफियाओं पर इन दिनों खनिज विभाग की कड़ी नजर है. वहीं गुरुवार को अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. खनिज विभाग, राजस्व विभाग आरंग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुदगुदा में छापेमारी कर पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और एक हाइवा वाहन जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, गुदगुदा गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद भी माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. महानदी से लगे ग्राम गुदगुदा डूबान क्षेत्र में आता है जिसके कारण नदी में हमेशा जलभराव रहता है. लेकिन खनन माफियाओं ने पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे थे. जानकारों की माने तो पनडुब्बी नुमा मशीन पानी के अंदर से रेत को बाहर फेंकता है जिसके बाद चैन माउंटिंग मशीन के माध्यम से रेत को वाहनों को भरा जाता है और परिवहन किया जाता है.

बता दें कि आरंग क्षेत्र में पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से रेत निकालने का यह दूसरा मामला है. इसके पहले गौरभाट रेत खदान से भी पनडुब्बी नुमा मशीन को जब्त किया गया था. मामला सामने आने के बाद से खनिज विभाग की टीम क्षेत्र का सघन दौरा कर अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग से सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, डीके साहू,राजू बर्मन, लुकेश वर्मा, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम कुर्रे और आरंग पुलिस के स्टाफ उपस्थित थे.

Latest News

कोरबा में बारिश का कहर, पुलिया बहने से गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। पिछले...

More Articles Like This