Saturday, February 8, 2025

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई चैन माउंटिंग

Must Read

आरंग  रायपुर के आरंग क्षेत्र से लगे महानदी पर रेत के अवैध कारोबार में लगे खनन माफियाओं पर इन दिनों खनिज विभाग की कड़ी नजर है. वहीं गुरुवार को अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. खनिज विभाग, राजस्व विभाग आरंग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुदगुदा में छापेमारी कर पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और एक हाइवा वाहन जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, गुदगुदा गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद भी माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. महानदी से लगे ग्राम गुदगुदा डूबान क्षेत्र में आता है जिसके कारण नदी में हमेशा जलभराव रहता है. लेकिन खनन माफियाओं ने पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे थे. जानकारों की माने तो पनडुब्बी नुमा मशीन पानी के अंदर से रेत को बाहर फेंकता है जिसके बाद चैन माउंटिंग मशीन के माध्यम से रेत को वाहनों को भरा जाता है और परिवहन किया जाता है.

बता दें कि आरंग क्षेत्र में पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से रेत निकालने का यह दूसरा मामला है. इसके पहले गौरभाट रेत खदान से भी पनडुब्बी नुमा मशीन को जब्त किया गया था. मामला सामने आने के बाद से खनिज विभाग की टीम क्षेत्र का सघन दौरा कर अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग से सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, डीके साहू,राजू बर्मन, लुकेश वर्मा, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम कुर्रे और आरंग पुलिस के स्टाफ उपस्थित थे.

Latest News

भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर सघन जनसंपर्क कर रही विधायक गोमती साय , मिल रहा अपार जनसमर्थन

पत्थलगांव । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर घर पहुंचकर अपने अपने...

More Articles Like This