Saturday, February 8, 2025

सौतेले पिता ने किया 2 साल की बच्ची से रेप:फांसी देने की मांग; जांजगीर-चांपा में झाड़ियों में खून से लथपथ मिली थी मासूम

Must Read

जांजगीर-चांपा जिले में 2 साल की बच्ची से सौतेले पिता ने ही रेप किया। शनिवार को बच्ची खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में मिली थी। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। रविवार को पुलिस ने रेप के आरोप में सौतेले पिता को गिरफ्तार किया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब 7 बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। परिजन ने बताया कि, उसी समय सौतेला पिता आया और बाहर खेल रही बच्ची को अपने साथ दुकान कुछ खिलने को लेकर चला गया।

जांजगीर-चांपा जिले में 2 साल की बच्ची से रेप
जांजगीर-चांपा जिले में 2 साल की बच्ची से रेप

बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

काफी देर तक बच्ची के नहीं आने से परिजन परेशान हो गए। आस-पास खोजने लगे, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद रात को बच्ची की रोने की आवाज झाड़ियों से सुनाई दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।

प्राइवेट पार्ट्स से ब्लड निकल रहा था

झाड़ियों के बीच बच्ची खून से सनी रो रही थी। उसके प्राइवेट पार्ट्स से ब्लड निकल रहा था। इसके बाद परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर हालत में उसे भर्ती किया गया। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।

Latest News

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत

जगदलपुर. जिले में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. नेशनल हाईवे 63 पर आज भीषण सड़क हादसे में...

More Articles Like This