चांदी इतिहास में पहली बार 80 हजार रुपए किलो से ऊपर.. सोना भी नए रिकॉर्ड स्तर पर.. जाने नई कीमते

Must Read

Silver above Rs 80 thousand per kg for the first time in history

रायपुर। वैश्विक बाजारों में निवेश की मांग की वजह से चांदी और सोने की कीमतों में तेजी नए रिकॉर्ड बना रही है। रायपुर में आज बुधवार को चांदी के भाव मंगलवार की तुलना में दो हजार रुपए बढ़कर 80 हजार 200 रुपए किलो हो गए।

सराफा के इतिहास में पहली बार चांदी के भाव 80 हजार रुपए के पार गए हैं। सोना भी पीछे नहीं हैं। कल के भाव (71,350 रुपए प्रति दस ग्राम ) की तुलना में आज 24 कैरेट की शुद्धता वाला सोना 400 रुपए रुपए और महंगा हो गया और शाम तक 71 हजार 770 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच चुका था। जिस रफ्तार से सोने के भाव बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए इसके एक से दो दिनों में ही 72 हजार रुपए के पार चले जाने की संभावना है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि सोना और चांदी के भाव में आई तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय है।

Latest News

सीधी भर्ती के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी

सीधी भर्ती के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी रायपुर- छग वित्‍त विभाग के संयुक्‍त सचिव अतीश...

More Articles Like This

error: Content is protected !!