Saturday, January 17, 2026

लॉरेंस बिश्नोई को झटका, NIA ने भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषित किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंबई  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में नामित किया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. अपने गैंग को अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से चलाता है. बताया जा रहा है कि वह 12 अक्टूबर को NCP नेता बाबा सिद्धीकी पर हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमलों की साजिश में भी शामिल था.

2022 में पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम था, जिसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इससे पहले, 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, सोशल मीडिया पर अनमोल ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.

तीन हथियारबंद हमलावरों ने 12 अक्टूबर की रात को उनके बेटे जीशान सिद्धीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक अनुमानित सदस्य, शुभम लोनकर, ने घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली. ” लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साम्राज्य अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार अमेरिका और कनाडा से ही संभालते हैं. साथ ही भारत में जमीनी स्तर पर अपराधियों और उनके गुर्गों के सक्रिय सहयोग से अपराध सिंडिकेट की देखरेख करता है.

सूत्रों के अनुसार, ये गैंग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में फैला हुआ है. इन गिरोहों के सदस्यों को ज्यादातर अनमोल, गोल्डी बरार और लॉरेंस के कुछ करीबी सहयोगी विदेशों से हथियार मिलते हैं. NIA ने कहा कि हमने उसे अपनी मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया है और उसके स्थान के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा. ये सारे साजिश अनमोल कनाडा से ही चलते हैं और अक्सर अमेरिका जाते हैं.

NAI ने बताया कि अनमोल का दूसरा नाम भानु है. यह मई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आदेश देने में भी शामिल था. लॉरेंस बिश्नोई पिछले साल अगस्त से साबरमती जेल में है. मार्च 2023 में एनआईए ने गैंगस्टरों की गतिविधियों के बारे में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि “गैंगस्टरों और पीकेई का ये गठजोड़ और गायकों, कबड्डी खिलाड़ियों और वकीलों आदि के साथ उनके संबंध, मुंबई 1993 के धमाकों से पहले के दौर की तर्ज पर काम कर रहे हैं.”

Latest News

सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं Maruti Suzuki Victoris, जानें बेस वेरिएंट की EMI कितनी आएगी

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV Maruti Victoris ग्राहकों के बीच तेजी से...

More Articles Like This