छत्तीसगढ़ इस जिले में मंदिरों से गायब हुए शिवलिंग, लोगो में आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Must Read

Shivling missing from three temples in Kawardha

कवर्धा। जिले में एक बार फिर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। वहीं ऐहतिहात के तौर पर बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल की तैनाती किया गया है।

दरअसल पांडातराई थाना के मोहगांव में तीन मंदिरों से रातों रात शिवलिंग की चोरी होने की सनसनीखेज खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए जिसके बाद एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और शिवलिंग की खोजबीन शुरू की गई तो गांव के ही फोंक नदी से दो शिवलिंग बरामद कर पुनः मंदिर में यथावत स्थापित किया गया है। वहीं तीसरे शिवलिंग की तलाश अभी भी जारी है।

ग्रामीणों ने मांग किया है कि शिवजी को खंडित करने वालों पर कड़ी कारवाई होना चाहिए। साथ ही गांव में पुलिस की भारी बल की तैनाती मौजूद है।

डीएसपी पंडरिया पंकज पटेल ने कहा है कि पुलिस टीम नदी में अभी तक रेस्क्यू कर रही है और तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ जारी है।

बता दें कि कवर्धा में संप्रदायिक माहौल बिगड़ने में देरी नहीं लगती जिसे देखते हुए प्रशासन शख्त है और किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस दल तैनात किया गय है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This