Wednesday, September 3, 2025

कोरबा में सरपंच प्रत्याशी की चुनाव प्रचार के दौरान मौत, गांव में शोक की लहर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह की चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रचार के दौरान उनका बीपी अचानक बढ़ गया, जिससे वे बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

तीसरी बार लड़ रहे थे चुनाव
बुधवार सिंह पहले भी 2020-25 के चुनाव में किस्मत आजमा चुके थे, लेकिन हार गए थे। इस बार वे तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे और गांव के विकास को लेकर बड़े वादे कर रहे थे। घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे और जनता से समर्थन मांग रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और यह दुखद घटना हो गई।

गांव में शोक की लहर
बुधवार सिंह की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। समर्थक और परिजन इस खबर से सदमे में हैं। गांव के लोग उनके निधन पर गहरा दुःख जता रहे हैं और इसे एक बड़ी क्षति बता रहे हैं।

Latest News

‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के वीर जवानों को अमित शाह ने किया सम्मानित, कहा- नक्सल विरोधी अभियान का स्वर्णिम अध्याय

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने...

More Articles Like This