Tuesday, March 25, 2025

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 बना हॉट सीट प्रत्याशीयो मे कड़ा मुकाबला

Must Read

सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला क्षेत्र क्रमांक 16 मे कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख नेताओं के आमने सामने चुनावी मैदान मे उतरने से पार्टी के अंदर ही गहमागहमी बढ़ गई है, वहीं भाजपा पार्टी से गजानंद गढ़तीया भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, कांग्रेस के नेता ओमप्रकाश चौहान ने उनकी भाभी डाक्टर विद्या किशोर चौहान को मैदान मे उतारा है तो वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री महेश देहरी खुद चुनावी मैदान मे हैं डाक्टर विद्या चौहान को झोपडी छाप मिला है वहीं महेश देहरी को बरगद का पेड़ गजानंद गढ़तीया को ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है जिससे इस जनपद क्षेत्र मे कड़ा मुकाबला विद्या चौहान व महेश देहरी के बीच कड़ा मुकाबला है, जनपद पंचायत बरमकेला मे एस सी महिला चेयरमेन होने के कारण डॉक्टर विद्या चौहान ताल ठोकते नजर आ रहे हैँ वहीं महेश देहरी भी कड़ा टककर देते हुए लगातार जन संपर्क कर रहे हैँ फिलहाल डॉक्टर विद्या चौहान की पलड़ा भारी होते हुए नजर आ रहा है, यह सीट इसलिए हॉट सीट है क्योंकि डॉक्टर विद्या चौहान के देवर ओमप्रकाश चौहान कांग्रेस मे अच्छी पकड़ है और पूर्व सभापति के बहु हैं वहीं गजानंद गढ़तीया पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति हैं वहीं महेश देहरी पूर्व सरपंच व कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर काबिज हैं अब देखना होगा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 मे किसकी सर पर बंधेगी ताज

Latest News

जल प्रदूषण या अवैध शिकार? महामाया कुंड में 30 कछुए मृत मिले, प्रशासन सक्रिय

बिलासपुर। रतनपुर के महामाया कुंड के किनारे जाल में फंसे हुए 30 मृत कछुए पाए जाने की खबर से...

More Articles Like This