Monday, October 20, 2025

Rohit Sharma: मनोज तिवारी का बड़ा बयान, रोहित अब ले लें संन्यास

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Rohit Sharma नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2025 — भारतीय क्रिकेट जगत में एक विवादित फैसला सामने आया है, जब BCCI ने रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया। इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व दिग्गजों में अल्तमतः हलचल मचा दी है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 11 नवम्बर को होगा निर्वाचन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि रोहित को अपनी इज्जत बनाए रखने के लिए संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए। तिवारी का मानना है कि दो ICC ट्रॉफियां जीतने और शानदार रिकॉर्ड रखने के बाद भी रोहित के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, वह “अपमानजनक” है।

“अगर मैं रोहित की जगह होता, तो इस तरह की स्थिति में मैंने retirement का रास्ता अपनाया होता। एक खिलाड़ी जिसने इतना किया है, उसे इस तरह अपमान के हकदार नहीं होना चाहिए,” तिवारी ने कहा।

leader of opposition: छत्तीसगढ़ में आदिवासी सम्मान पर सियासत, चरणदास बोले ननकीराम के साथ गलत हुआ

तिवारी ने यह भी कहा कि रोहित की कप्तानी में भारत ने दो ICC ट्रॉपियाँ जीती हैं और विश्व कप के फाइनल तक भी पहुंचा। ऐसे प्रदर्शन के बाद इस तरह का फैसला उनके अनुसार उचित नहीं है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This