Sunday, November 16, 2025

Liquor smuggling: 25 लाख की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर, पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Liquor smuggling जशपुर, छत्तीसगढ़ | 08 अक्टूबर 2025 — जिले की कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से लगभग ₹25 लाख की अवैध शराब बरामद की गई। इस मामले में पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 11 नवम्बर को होगा निर्वाचन

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की और एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी सघन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ शराब तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

moving car stunts: इंस्टाग्राम रील बना युवकों पर भारी, थाने में मिली सख्त सीख

पूछताछ जारी, नेटवर्क की तलाश में पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ-कहाँ पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।

Latest News

Chhattisgarh firing news : अज्ञात हमलावरों ने युवक पर गोलियां चलाई, जामुल में पुलिस जांच

Chhattisgarh firing news : दुर्ग, 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर...

More Articles Like This