Monday, June 23, 2025

RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा कॉल कहा- लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं

Must Read

मुंबई ,सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा कॉल आया है। ये कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया है। ह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे आई थी। हालांकि मामला अब सामने आया है।RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा कॉल कहा- लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं

कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इसके बाद कॉल को रख देता है।

मामले की रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने इसकी शिकायत माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले दो से तीन महीनों में फ्लाइट का बम से उड़ाने की धमकी समेत स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां मिली है। स्कूल, होटल को बम से उड़ाने की कई शिकायतें की गई। हालांकि सभी धमकियां अफवाह साबिक हुई। फ्लाइट में लगातार धमकियों के कारण तो कंपनियों को 300 से 400 करोड़ का घाटा हो चुका है।

इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के  JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इस धमकी भरा मेल कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद नाम लिखा हुआ था। इस मेल में लिखा था कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है। जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

 

Latest News

मुआवजा घोटाला: तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड, EOW जांच को मंजूरी

रायगढ़। बहुचर्चित बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल...

More Articles Like This