Wednesday, September 17, 2025

राहुल 6 नवंबर से महाराष्ट्र में इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंबई .कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 6 नवंबर से महाराष्ट्र में विपक्षी खेमे के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। इस दिन वे मुंबई में महा विकास अघाड़ी (MVA) की एक संयुक्त रैली में शामिल होंगे।

रैली में एनसीपी (SCP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि तीनों नेता कॉमन गारंटी भी जारी करेंगे।

वहीं बारामती में मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि 6 नवंबर को मुंबई से विपक्ष का चुनाव अभियान शुरू होगा। MVA लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी जारी करेगा।

पवार ने राज्य की कुछ सीटों पर विपक्ष के नेताओं के फ्रेंडली फाइट होने पर कहा-केवल 10-12 सीटें ऐसी हैं, जहां एमवीए के दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम अगले कुछ दिनों में समाधान ढूंढ लेंगे और मुद्दे को सुलझा लेंगे।

शिवसेना (UBT) के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा। राउत ने कहा- राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे के पॉलिटिकल करियर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की प्रशंसा कर रहे हैं।

राउत ने कहा कि ठाकरे कभी प्रधानमंत्री मोदी और शाह को महाराष्ट्र में आने से रोकने की बात करते थे। आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे उनकी तारीफ कर रहे हैं। हम समझ सकते हैं कि उनके बेटे माहिम से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे का मामला अभी भी साफ नहीं हुआ है। हालांकि कांग्रेस फिलहाल सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसके बाद शिवसेना (UBT) 89 और एनसीपी (SCP) को 87 सीटें दी गई हैं। 6 सीटें अन्य छोटी पार्टियों को और तीन पर कुछ भी तय नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Latest News

सचिन पायलट के काफिले से पहले रतनपुर रोड पर पेड़ गिरा, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए "वोट...

More Articles Like This