जयपुर .अब तक पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे अनमोल बिश्नोई ने लॉरेंस गैंग की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर फायरिंग और हाल ही में महाराष्ट्र के NCP नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की मर्डर इन्वेस्टिगेशन तो यही इशारा कर रही है। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस का सगा छोटा भाई है।
इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि उसी के इशारे पर टारगेट आइडेंटिफाई कर धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, लॉरेंस गैंग में नए गुर्गों की भर्ती से लेकर हर बड़ी वारदात की प्लानिंग तक को अनमोल खुद ही अंजाम दे रहा है। वह सभी शूटर्स के साथ मोबाइल ऐप के जरिए सीधे संपर्क में रहता है।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए लगातार संपर्क में थे।
पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास मिले मोबाइल से ही ये खुलासा हुआ है कि अनमोल लगातार इन सबके संपर्क में था।
इससे पहले सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी ये खुलासा हुआ था कि वो सभी अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए बात कर रहे थे। अनमोल ही उन्हें ऑर्डर दे रहा था। यहीं वजह है कि NIA ने पहले से मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शुमार अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से जाने जाने वाले अनमोल पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 आते-आते अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे।
जोधपुर जेल में रहने के दौरान अनमोल पूरी तरह से एक्टिव हो गया था। उसने जेल से ही लोगों को फिरौती के लिए धमकाना और गुर्गो के जरिए वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था।