गरियाबंद, 27 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील के ग्राम डोंगरीगुड़ा में प्रशासनिक अमले ने एक झोलाछाप डॉक्टर के अवैध अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। यह घटना तब सामने आई जब प्रशासनिक टीम धान जब्ती के लिए गांव में पहुंची थी।
अधिकारी दल ने जब घर में चल रहे अस्पताल का निरीक्षण किया, तो वह अवैध रूप से संचालित तीन कमरों में गंभीर हालत में दवा और उपकरणों की भरपूर मात्रा देखकर दंग रह गए। तहसीलदार चितेश देवांगन ने बीएमओ की मौजूदगी में अवैध क्लिनिक को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान, दवाओं के साथ गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा और गर्भ जांच किट भी बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार, हेमलाल नागेश नामक मकान मालिक ने जब धान के बारे में पूछताछ का सामना किया, तो वह सवालों का जवाब देने के बजाय भागने लगा। इस पर तहसीलदार ने तुरंत सरपंच, बीएमओ और पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान, अस्पताल से करीब एक लाख रुपये मूल्य की 50 प्रकार की दवाएं, माइक्रोस्कोप मशीन, खून जांच, ड्रेसिंग किट, बीपी और शुगर जांच के उपकरण भी मिले।