Friday, July 11, 2025

पहली बार नक्सल इलाके में CSB कैंप हटने का विरोध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कांकेर  ,छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल इलाके कांकेर में पहली बार पुलिस कैंप हटाए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे हैं। इससे पहले तक कैंप खुलने का विरोध होता आया है। बताया जा रहा है कि, CSB कैंप को कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण चाहते हैं कि कैंप बंद न हो। मामला लोहत्तर थाना ​​​​​​क्षेत्र के ​दुर्गूकांदल ब्लॉक के जाड़ेकुर्से गांव का है।

ग्रामीणों का कहना है कि, कैंप हटने से गांव में फिर नक्सल हावी हो सकते हैं। इससे गांव का विकास फिर रुक जाएगा। उत्तर बस्तर कांकेर के जाड़ेकुर्से के ग्रामीणों ने सुरक्षाबल से कैंप न हटाने की मांग की है। कैंप हटाने के विरोध में करीब 12 गांव के ग्रामीण प्रदर्शन पर बैठे हैं।

लेकिन आईजी और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद सभी वापस लौट गए। शनिवार को सुरक्षाबल जाने की तैयारी को लेकर ट्रकों में सामान लोड कर रहे थे। यह देख जवानों को रोकने ग्रामीण फिर धरने पर बैठ गए। रात भर ग्रामीण ठंड के बीच अलाव जलाकर धरने पर बैठे रहे।

ग्रामीण संतोष जैन ने बताया कि, शनिवार शाम को कैंप हटाने जेसीबी लाया जा रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीण फिर धरने पर बैठे है। जब तक लिखित आदेश नहीं मिल जाता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। क्योंकि, अब भी नक्सलियों से खतरा बना हुआ है। अंदर के गांवों में नक्सली आते हैं। कैंप हटते ही नक्सली वापस घुस आएंगे।

Latest News

कलेक्टर बंगले से लेकर SDM कोर्ट तक पानी से लबालब

बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। 10 जुलाई को हुई 2 घंटे की बारिश से पूरा शहर...

More Articles Like This